राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित की गई 27 खिलाड़ी एवं छात्राएं

WhatsApp Channel Join Now


राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित की गई 27 खिलाड़ी एवं छात्राएं


राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित की गई 27 खिलाड़ी एवं छात्राएं


राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित की गई 27 खिलाड़ी एवं छात्राएं


राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित की गई 27 खिलाड़ी एवं छात्राएं


बेगूसराय, 24 जनवरी (हि.स.)। राष्टीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा मंगलवार को कारगिल विजय भवन में आयोजित कार्यक्रम में डीएम रोशन कुशवाहा ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल विधाओं में उपलब्धि हासिल करने वाली 24 बालिकाओं एवं पेंटिंग प्रतियोगिता की विजेता कस्तूरबा गांधी विद्यालय की तीन प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया।

इस अवसर पर डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन जिले में खेल अवसंरचनाओं के विकास तथा विभिन्न खेल विधाओं में बालिकाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने वाली बालिकाओं को अलग-अलग अवसरों पर सम्मानित किया जाता रहा है। लेकिन, आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल विधाओं के पदक विजेताओं को सम्मान प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं की भूमिका को विस्तार देने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में शामिल खिलाड़ियों के अनुभवों को सुनने का अवसर मिला है। जिसमें उनके द्वारा जिले में खेल अवसंरचनाओं के विकास के संबंध में सामने लाए गए तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इंडोर गेम के विकास के लिए आवश्यक पहल की जाएगी। डीएम ने सम्मान प्राप्त करने वाली राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पदक विजेताओं को समाज के लिए प्रेरक बताते हुए उन्हें अपने स्तर से भी बालिकाओं को खेल को करियर स्वरूप अपनाने के लिए प्रेरित करने की अपील की।

इससे पूर्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सुगंधा ने कहा कि बालिकाओं को और भी अवसर दिए जाने की आवश्यकता है। अभिभावक अपने-अपने बच्चियों को समान अवसर प्रदान करते हुए उसके सपनों को पूरा होने का अवसर दें। कार्यक्रम के दौरान ताइक्वांडो खिलाड़ी रागिनी कुमारी एवं भारोत्तोलन की खिलाड़ी रागिनी कुमारी ने अपने खेल अनुभवों को साझा किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story