निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों के सहयोग को आगे आये समाजसेवी

-समाजसेवी, जनप्रतिनिधि,गैर सरकारी संस्थान,कॉर्पोरेट संस्थान बन सकते हैं निक्षय मित्र
मोतिहारी,22 नवम्बर(हि.स.)।प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत समाज को टीबी जैसी जानलेवा बीमारी से मुक्त कराने में निक्षय मित्र बनने के लिए आगे आने की जरूरत है। जिले में अभी तक एक भी निक्षय मित्र नहीं है जबकि यहां टीबी के लगभग 4 हज़ार 300 से अधिक मरीज निबंधित हैं।जिनका इलाज सरकारी स्तर पर निःशुल्क किया जा रहा है। उन्हें सरकार द्वारा 500 रुपये की सहायता भी दी जाती है। परन्तु टीबी के मरीजों को बेहतर पोषण की आवश्यकता होती है। इसलिए टीबी मरीज को गोद लेकर उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए ताकि वे संतुलित आहार ग्रहण कर स्वस्थ रहें।
सीएस डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि समाज का कोई भी सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान और कॉर्पोरेट संस्थान भी अपनी भागीदारी निभा सकते हैं।वही जिला यक्ष्मा केंद्र ने भी निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की सहायता करने का आग्रह किया है,ताकि पोषण व रोजगार से जुड़ी मदद से जिले को टीबी मुक्त बनाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि निक्षय मित्र बनने वाला व्यक्ति या संस्था कम से कम एक वर्ष के लिए और अधिक से अधिक तीन साल के लिए किसी गांव, वार्ड, पंचायत, ब्लॉक या जिले के किसी टीबी रोगी को गोद लेकर उन्हें पोषण और आजीविका के स्तर पर जरूरी मदद उपलब्ध करा सकते हैं।जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रंजीत रॉय ने बताया कि निक्षय मित्र योजना की पूरी प्रक्रिया मरीज की इच्छा और उसकी सहमति पर आधारित है। निक्षय मित्र योजना के तहत सामुदायिक सहयोग प्राप्त करने के लिए इच्छुक जिले के मरीजों से सहमति प्राप्त की जा रही है। मरीजों की सहमति प्राप्त करते हुए उनका डिटेल्स निक्षय पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
उन्होने बताया कि निक्षय मित्र बनने के लिए सबसे पहले communitysupport.nikshay.in पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान पर क्लिक करें। फिर निक्षय मित्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कर इस अभियान से जुड़ सकते हैं।विशेष जानकारी के लिए निक्षय हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6666 पर भी संपर्क कर सकते हैं। टीबी बीमारी व बचाव, इलाज दवा से संबंधी सभी प्रकार की जानकारी निक्षय हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त किया जा सकता हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।