राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतांत्रिक मूल्यो की रक्षा का लिया गया संकल्प





















मोतिहारी,25जनवरी(हि.स.)।13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में बुधवार वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरुर डालेंगे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभारी डीएम सह-उप विकास आयुक्त समीर सौरभ विशिष्ट अतिथि अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रेष्ठ अनुपम, सुप्रसिद्ध लोकगायिका डॉक्टर नीतू कुमारी नूतन, उप मेयर, डॉक्टर लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश के साथ मैं भारत हूं गीत का प्रसारण किया गया।कार्यक्रम में स्वागत संबोधन करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय मिश्रा ने विगत वर्ष में चुनाव से संबंधित गतिविधियों तथा उपलब्धियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।इस दौरान प्रभारी डीएम ने उपस्थित लोगो को शपथ दिलाया गया,साथ ही पौधारोपण भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक विधानसभा के उत्कृष्ट 5 बीएलओ व डाटाएंट्री ऑपरेटर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है,कि 2023 मे जिले की प्रेक्षिप्त जनसंख्या पुरुष 3068083, महिला 2793731 कुल 5861814 है।वही जिले में 3 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों की परिधि है।जिले में 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 3496 है। वही 1.1 .23 के आधार पर निर्वाचकों की कुल संख्या पुरुष 1841460 व महिला 1648714 के अलावा अन्य मतदाता 104 यानी कुल 3490278 मतदाता है।वही जिले का लिंगानुपात 895 जनसंख्या का अनुपात 0.60 है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।