सांसद ने कर्पूरी ठाकुर जयंती पर दी श्रद्धांजलि
सहरसा,24 जनवरी (हि.स.)। जन नायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह का आयोजन सांसद दिनेशचंद्र यादव के कायस्थ टोला स्थित आवासीय परिसर में किया गया। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं सांसद श्री यादव ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी।
सांसद ने कहा कि समाजवाद के पुरोधा,बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जिनके विचार और संस्कार हमारे प्रेरणास्रोत हैं और सदैव रहेंगे।वे हमेशा गरीब गुरबों के उत्थान के लिए काम करते रहे। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति श्रीमती रेणु सिन्हा,सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन,अनवार आलम आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।