अमजदिया मदरसा में जलसा ए दस्तार बंदी कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
अमजदिया मदरसा में जलसा ए दस्तार बंदी कार्यक्रम आयोजित


सहरसा,28 नवम्बर (हि.स.)।शहर के मीर टोला स्थित अमजदिया मदरसा में जलसा ए दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शरारत सदारत जनाब हजरत मौलाना मुजाहिद उल हक कासमी ने की।

जीरे शरारती मुफ्ती युसूफ साहब कासमी अजीरो शरीयत और जीरे निजामत मौलाना सोहराब साहब नदवी नाजिम मदरसा खदीजा तुल बनात हटिया गाछी ने की।इस अवसर पर मदरसा अमजदिया के 3 बच्चों ने हिफजे कुरान मुकम्मल किया। जिसके स्तर पर तमाम उलेमा रोकराम और अइमारो मस्जिद की मौजूदगी में दस्तार बांंधी गई और खिताब करते हुए मौलाना जियाउद्दीन नदवी ने कहा कि हिफ्जे कुरान की दौलत दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है।

कुरान के पढ़ने और पढ़ाने वाले दोनों खुशनसीब हैं। वहीं पर मौलाना मुफ्ती नसरुल्लाह कासमी ने कहा कि कुरान एक ऐसी किताब है जो रहती दुनिया के लिए हिदायत है।मौलाना मुहब्बिल हक कासमी ने कहा कि अपने बच्चों की हिफाजत के साथ-साथ डॉक्टरी एवं सांइस दा बनाएं ताकि दुनिया के किसी इलम में पीछे ना रहे। खादिम मदरसा अमजदिया और जामा मस्जिद में टोला के इमाम जनाब मौलाना मुस्तकी साहब एवं जनाब हाफिज निहालउद्दीन की मुखिलसाना मेहनत ने मदरसों को तरक्की दी।

मदरसा के सचिव मोहम्मद महबूब आलम जीबू, अध्यक्ष शमशाद हुसैन उर्फ गुड्डू,जनाब सैयद शमशाद,नौशाद आलम, परवेेज आलम,जावेद आलम,हाजी हैदर साहब, अतहर नूरी, उमर साहब, मोहम्मद निसार, मोहम्मद फरवसता होदा, मोहम्मद ताबिश, मोहम्मद नावेद आलम, मोहम्मद इम्तियाज, सैयद शमशाद हुसैन तथा फैयाज अहमद सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Share this story