हाई स्कूल क्लर्क हत्याकांड के आरोपियों के विरुद्ध वारंट निर्गत

मोतिहारी,22 नवंबर(हि.स.)। जिले के कोटवा के डुमरा निवासी हाइस्कूल के क्लर्क रामकिशोर सिंह हत्या कांड में पुलिस ने मोतिहारी के कुछ इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है।बताया गया है कि पलिस ने सूचना के आधार पर शहर व शहर के आस पास के कुछ क्षेत्रो में छापेमारी की है,हालांकि पुलिस को कुछ सफलता हाथ नही लगी है।
बताया गया है कि एडीजे 10 के न्यायालय से सभी छह आरोपियों के विरुद्ध वारंट निर्गत हुआ है। जिसको लेकर पुलिस ने छापेमारी और तेज कर दी है। इधर पुलिस आरोपियों के विरुद्ध इस्तेहार और कुर्की निकलवाने के लिए भी प्रयासरत है।
थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया है कि आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट से वारन्ट निर्गत हुआ है।साथ ही वैज्ञानिक आधार पर पुलिस जानकारी जुटा कर लगातार छापेमारी में लगी है। उल्लेखनीय है,कि गत 17 नवम्बर की शाम को बाइक सवार अपराधियो ने क्लर्क का पीछा कर उनके घर डुमरा से कुछ ही दूर पर उन्हें गोलियों से भून डाला। तत्काल ग्रामीण उन्हें इलाज के लिए मोतिहारी लेकर गए जहा एक निजी नर्सिग होम में पहुचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले में रामकिशोर सिंह की पत्नी उषा देवी ने 5 डुमरा और एक पड़ोसी गांव अमवा के व्यक्ति को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।बताते चले कि हत्या कांड के 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।