बिहार में अपराधी बेलगाम, सरेआम हो रहीं हत्याएं: तारकिशोर प्रसाद

WhatsApp Channel Join Now
बिहार में अपराधी बेलगाम, सरेआम हो रहीं हत्याएं: तारकिशोर प्रसाद


पटना, 28 अगस्त (हि.स.)। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने समस्तीपुर में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या पर रविवार को प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने सरेआम भाजपा नेता और स्वर्ण व्यवसायी रघुनाथ कुमार स्वर्णकार उर्फ नाथो साह की गोली मारकर कर दी। यह बिहार में व्याप्त अराजकता को दर्शाता है।

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस घटना में उनके सहयोगी को भी गोली लगी है, जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायल सहकर्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। स्वर्ण व्यवसायी रघुनाथ कुमार स्वर्णकार समस्तीपुर जिला भाजपा कार्यसमिति के सदस्य थे। यह घटना अत्यंत निंदनीय है।

भाजपा विधायक तारकिशोर ने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। सरेआम निर्दोष लोगों की हत्याएं की जा रही हैं। राज्य में विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज बची नहीं है। उन्होंने हत्याकांड में शामिल अपराधियों की शीघ्र शिनाख्त कर कठोर कार्रवाई करने के साथ व्यवसायियों के हितों एवं उनकी सुरक्षा के लिए समुचित प्रबंध करने की सरकार से मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द

Share this story