रंग लाया राकेश सिन्हा का प्रयास, सलौना स्टेशन पर बनेगा फुटओवर ब्रिज

WhatsApp Channel Join Now
रंग लाया राकेश सिन्हा का प्रयास, सलौना स्टेशन पर बनेगा फुटओवर ब्रिज


रंग लाया राकेश सिन्हा का प्रयास, सलौना स्टेशन पर बनेगा फुटओवर ब्रिज


बेगूसराय, 06 दिसम्बर (हि.स.)। खगड़िया-समस्तीपुर रेलखंड के सलौना रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा के भागीरथ प्रयास और बखरी की जनभावना का आदर करते हुए रेलवे ने सलौना स्टेशन पर करीब दो करोड़ 18 लाख 37 हजार की लागत से फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए निविदा निकाला है।

राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा ने सलौना स्टेशन का दौरा किया था और उनके रेल मंडल प्रतिनिधि नीरज नवीन द्वारा समस्तीपुर रेल मंडल संसदीय बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया था। जिसका परिणाम हुआ कि ईस्ट रेल मंडल अभियंता के द्वारा निविदा निकाली गई है। जारी टेंडर नोटिस में 3.0 मीटर वाईड फुट ओवरब्रिज के निर्माण की समय सीमा एक वर्ष रखा गया है।

रेल यात्री संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि जनदबाव और सासंद राकेश सिन्हा के प्रयास से सलौना स्टेशन की एक बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है। भाजपा नेता साहेब सिंह, कुंदन कानु, संजीत साह, परवेज आलम, मो. अली राज, बखरी पुस्तकालय के अध्यक्ष कौशल किशोर क्रान्ति, बखरी विकास क्लब के सचिव कुन्दन पंडित, डॉ. आलोक, मुमताज राॅक, राकेश मालाकार, श्रवण साह, रंजन मालाकार, हिमांशु आदि ने खुशी जताते करते हुए बताया कि फुटओवर ब्रिज के निर्माण से यात्री सुविधा में बढ़ोतरी होगी और बखरी में विकास के नए आयाम बनेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Share this story