ड्रग्स व मघ निषेध विभाग ने ट्रांसपोर्ट में की छापेमारी,मिली बिना बिल की दवाइयां

WhatsApp Channel Join Now


ड्रग्स व मघ निषेध विभाग ने ट्रांसपोर्ट में की छापेमारी,मिली बिना बिल की दवाइयां


ड्रग्स व मघ निषेध विभाग ने ट्रांसपोर्ट में की छापेमारी,मिली बिना बिल की दवाइयां




ड्रग्स व मघ निषेध विभाग ने ट्रांसपोर्ट में की छापेमारी,मिली बिना बिल की दवाइयां


ड्रग्स व मघ निषेध विभाग ने ट्रांसपोर्ट में की छापेमारी,मिली बिना बिल की दवाइयां




ड्रग्स व मघ निषेध विभाग ने ट्रांसपोर्ट में की छापेमारी,मिली बिना बिल की दवाइयां


ड्रग्स व मघ निषेध विभाग ने ट्रांसपोर्ट में की छापेमारी,मिली बिना बिल की दवाइयां




ड्रग्स व मघ निषेध विभाग ने ट्रांसपोर्ट में की छापेमारी,मिली बिना बिल की दवाइयां


ड्रग्स व मघ निषेध विभाग ने ट्रांसपोर्ट में की छापेमारी,मिली बिना बिल की दवाइयां




ड्रग्स व मघ निषेध विभाग ने ट्रांसपोर्ट में की छापेमारी,मिली बिना बिल की दवाइयां


ड्रग्स व मघ निषेध विभाग ने ट्रांसपोर्ट में की छापेमारी,मिली बिना बिल की दवाइयां




ड्रग्स व मघ निषेध विभाग ने ट्रांसपोर्ट में की छापेमारी,मिली बिना बिल की दवाइयां


ड्रग्स व मघ निषेध विभाग ने ट्रांसपोर्ट में की छापेमारी,मिली बिना बिल की दवाइयां


-24 घण्टे में कागजात प्रस्तुत करने का अल्टीमेटम

मोतिहारी,24जनवरी(हि.स.)।दवा एवं मद्य निषेध विभाग की संयुक्त छापेमारी मंगलवार को न्यू शहर के शिवम ट्रांसपोर्ट एजेंसी में की गई।बताया जा रहा है,कि इस दौरान विभाग को कई तरह की गड़बड़ियां मिली है।उक्त ट्रांसपोर्ट एजेसी में नगर निगम व दवा विभाग से जुड़ा कोई लाइसेंस नही उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही कोई स्पष्ट जवाब भी टीम को नही दी गई,जिसके वजह से छापेमारी टीम को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा मिली जानकारी के अनुसार न्यू शिवम ट्रांसपोर्ट एजेंसी में जांच में टीम ने पाया है,कि सुगौली के एक दवा दुकानदार का ट्रांसपोर्ट बिल मात्र चार प्रोडक्ट का था जबकि दवा का कार्टन को खोलने पर उसमे 20 से अधिक प्रोडक्ट पाया गया।

इस मामले की सूचना दवा दुकानदार को दे दिया गया है। साथ ही ट्रांसपोर्ट एजेंसी को यह हिदायत दी गई है कि उक्त दवा के बारे में संपूर्ण जानकारी 24 घंटे में विभाग को उपलब्ध कराये,अन्यथा उक्त दवा को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की जायेगी।उल्लेखनीय है,कि विभाग की इस कारवाई के बाद जिले के दवा दूकानदारो में हडकंप मचा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story