वैष्णो देवी के नगर भ्रमण में जय माता दी के नारे से गूंजा बेगूसराय


बेगूसराय, 25 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय के नवयुवक दुर्गा पूजा समिति विष्णुपुर में गुरुवार को स्थापित होने वाले माता वैष्णो देवी की प्रतिमा को लेकर बुधवार को नगर भ्रमण निकाला गया। जिसमें समिति के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए तथा पूरा शहर जय माता दी के जयकारा से गूंजता रहा।
समिति के विवेक कुमार ने बताया कि 26 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर रतन, पान, हीरा, मोती, नीलम के साथ प्राण-प्रतिष्ठा, पूजन, हवन और पूर्णाहुति होना है। इसके उपलक्ष्य में आज माता वैष्णो की भव्य रथ यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। नव दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रमाकांत यादव एवं आशुतोष शरण ने कहा कि आज माता का फलाधिवास, मिस्ठाधिवास, द्रव्याधिवास और नगर भ्रमण के बाद शाम में महाभोग का भी आयोजन किया गया है।
26 जनवरी गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा के साथ माता वैष्णो देवी की प्रतिमा स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर माता की भव्य झांकियां एवं जागरण का भी आयोजन हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।