ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत,दूसरे की स्थिति गंभीर


मोतिहारी,24जनवरी(हि.स.)।जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ 28A पर ट्रक और बाइक की हुई टक्कर में बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।दूसरा सवार गंभीर रूप घायल है।घटना खढवा मुसहर टोली के समीप सोमवार देर रात हुई है।जहां तेज गति से बाइक में राॅग साइड से आ रही टक्कर मार दी।
बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने आज बताया कि मृतक की पहचान मलाही ओपी थाना क्षेत्र बडहरवा गांव निवासी अशोक साह के 28 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है,वही घायल की पहचान उसी गांव के प्रमोद प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है।दोनो देर रात अपने घर लौट रहे थे।इसी बीच यह घटना हुई।पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही घायल का इलाज चल रहा है।वही इस घटना की सूचना के बाद पहुंचे परिजनो का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।