बंजरिया में युवक की हत्या कर खेत में फेका शव
मोतिहारी,26जनवरी(हि.स.)।जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के सिघिंया हीवन स्थित खेत से गुरूवार सुबह एक 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है।जिसकी पहचान सिघिंया हीवन निवासी जमादार महतो के 35 वर्षीय पुत्र शत्रुध्न महतो के रूप में हुई है।मृतक टेंपो चलाने का काम करता था।
बताया गया कि युवक की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को उसके घर से कुछ दूरी पर स्थित गेहूँ के खेत फेक दिया गया है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही इस
बाबत बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मौके पर देखा गया कि वहां बड़ी मात्रा में खून गिरा है।जिससे ऐसा लगता है,कि हत्या देर रात में की गई है।उन्होने बताया कि इस मामले दो महिला समेत चार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।जल्द ही हत्या के कारणो का खुलासा कर लिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।