रिफाइनरी में आयोजित हुआ विश्व राइनो दिवस, मनाया अपने शुभंकर का जन्मदिन

रिफाइनरी में आयोजित हुआ विश्व राइनो दिवस, मनाया अपने शुभंकर का जन्मदिन


रिफाइनरी में आयोजित हुआ विश्व राइनो दिवस, मनाया अपने शुभंकर का जन्मदिन


रिफाइनरी में आयोजित हुआ विश्व राइनो दिवस, मनाया अपने शुभंकर का जन्मदिन


रिफाइनरी में आयोजित हुआ विश्व राइनो दिवस, मनाया अपने शुभंकर का जन्मदिन


बेगूसराय, 22 सितम्बर (हि.स.)। राइनो को संरक्षित करने का संदेश देने के लिए विश्व राइनो दिवस पर गुरुवार को बरौनी रिफाइनरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा एवं आरएंडडी केंद्र फरीदाबाद के कार्यपालक निदेशक (रिफ़ाइनरी तकनीक) मधुसूदन साव ने दुनिया भर में गैंडों की पांच प्रजातियों को बचाने के लिए जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से थ्री-डी मॉडल सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया।

गैंडों और विशेष रूप से एक सींग वाले गैंडे को बचाने के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए इंडियन ऑयल द्वारा किए गए विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों का उत्सव मनाने के लिए एक औपचारिक केक कटिंग एवं इंडियन ऑयल राइनो के साथ एक समर्पित वॉल माउंटेड की होल्डर का भी अनावरण किया गया। इसके साथ ही ऑन स्पॉट क्विज प्रतियोगिता तथा नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आर.के. झा ने कहा कि दुनिया भर में गैंडों की पांच प्रजातियों को बचाने के लिए जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 2010 से हर वर्ष 22 सितम्बर को विश्व राइनो दिवस के रूप में मनाया जाता है। एक सींग वाला बड़ा गैंडा को भारतीय राइनो भी कहा जाता है, यह सभी प्रजातियों में सबसे बड़ा है। इसका निवास असम है जो हमारे देश में इंडियन ऑयल रिफाइनरियों की गंगोत्री है।

पिछले वर्ष इंडियन ऑयल ने अपना ब्रांड शुभंकर एक सींग वाला इंडियन ऑयल राइनो लांच किया जो एक सींग वाले भारतीय गैंडे की अंतर्निहित विशेषताओं का प्रतीक है। यानी सख्त लेकिन संवेदनशील, शक्तिशाली और फुर्तीला, विशाल एवं राजसी और भारतीय, यह इंडियन ऑयल के ब्रांड मूल्यों को दर्शाता है। आज हमारे इंडियन ऑयल शुभंकर का पहला जन्मदिन है, जिसने इंडियन ऑयल ब्रांड को शक्ति और जोश प्रदान करते हुए सभी हितधारकों के बीच संज्ञान प्राप्त किया है। शुभंकर, इंडियन ऑयल राइनो के साथ ''राइनो को बचाएं और संरक्षित करें'' के इस अभियान में सभी लोग शामिल हों।

कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि इससे पहले टाउनशिप के निवासियों और छात्रों के बीच गैंडों को बचाने के लिए जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से टाउनशिप स्थित किड्जी वात्सल्य विहार के बच्चों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जबकि, बरौनी रिफाइनरी की एक टीम ने इंडियन ऑयल द्वारा गोद लिए गए गैंडों को शुभकामनाएं देने के लिए पटना चिड़ियाघर का दौरा किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story