अमित रंजन बने पटना सिटी के नये एसडीपीओ
Sep 15, 2022, 18:49 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
पटना, 15 सितंबर (हि.स.)।बिहार सरकार ने एक आईपीएस अधिकारी को स्थानांतरित किया है। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से आज अधिसूचना जारी की गयी है। बिहार पुलिस मुख्य़ालय में सहायक पुलिस अधीक्षक अमित रंजन को पटना सिटी का नया एसडीपीओ बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले अमित रंजन पटना नगर के सहायक पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। 5 जनवरी को सरकार ने इन्हें पटना नगर के एएसपी से हटा दिया था और पुलिस मुख्यालय बुला लिया था। अब फिर से इन्हें पटना सिटी भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/चंदा

