95 बोतल शराब के साथ दो शराब धंधेबाज भी गिरफ्तार,भेजे गए जेल

95 बोतल शराब के साथ दो शराब धंधेबाज भी गिरफ्तार,भेजे गए जेल
WhatsApp Channel Join Now
95 बोतल शराब के साथ दो शराब धंधेबाज भी गिरफ्तार,भेजे गए जेल


नवादा ,2 मार्च (हि .स.)।नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के बिहार-झारखण्ड अंतरराज्यीय समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने शनिवार को झारखण्ड से बिहार जा रही शराब की खेंप को जब्त किया।इस दौरान विभिन्न ब्राण्डों के कुल 95 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई,जिसकी कुल मात्रा 48.75 लीटर है।

उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार के नेतृत्व में झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक वाहनों की सघन जांच उत्पाद बलों के सहयोग से की जाती है। शनिवार को झारखण्ड की ओर से रजौली की ओर टेम्पो शराब की एक खेप जा रही थी।तभी जांच चौकी पर ड्यूटी में रहे उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार एवं एएसआई पंचम लाल धीरज ने टेम्पों संख्या बीआर27बी7947 को रुकने का इशारा किया।टेम्पों की तलाश में चालक के सीट के नीचे के रास्ते पूरे टेम्पों में अंदर तहखाना बना हुआ था।इस दौरान रॉयल चैलेंज के 750 एमएल के 24 बोतल,मैजिक मोमेंट्स के 750 एमएल के 11 बोतल व 375 एमएल के 54 बोतल एवं ब्लंडर्स प्राइड के 375 एमएल के 6 बोतल शराब बरामद किए गए।

टेम्पों में सवार दो शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर टेम्पों को जब्त किया गया। शराब धंधेबाजों की पहचान नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के दात्तपुर गांव निवासी नरेश मिस्त्री के पुत्र मुकेश कुमार एवं नेमदारगंज थाना क्षेत्र के सोनू कुमार के रूप में हुई है।

उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार शराब धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।जांच के मौके पर उत्पाद सिपाही एवं होमगार्ड के जवान भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story