मंत्री लेशी सिंह ने एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के साथ चलाया जनसंपर्क अभियान

मंत्री लेशी सिंह ने एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के साथ चलाया जनसंपर्क अभियान
WhatsApp Channel Join Now
मंत्री लेशी सिंह ने एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के साथ चलाया जनसंपर्क अभियान


पूर्णिया, 9 अप्रैल (हि. स.)। एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह के साथ धमदाहा प्रखण्ड के इलाके में मंगलवार को सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।इस क्रम में वे सबसे पहले धमदाहा घाट के इमली टोला पहुंची।

सिंह ने लोगों से कहा कि आपके इलाके में बहुत से विकास कार्य हुए है और जो अधूरा है वह भी पूरा होगा ।चुनाव में बहुत लोग आएंगे और बरगलायेंगे लेकिन नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए 26 अप्रैल को संतोष कुशवाहा को तीर छाप पर वोट देकर जिताना है।वहीं प्रत्याशी कुशवाहा ने कहा कि आपसे आशीर्वाद मिला तो पूर्णिया में आज मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज,सड़क ,पुल-पुलिया का निर्माण कराया।एक बार फिर आपके आशीर्वाद की जरूरत है।

कठबजरा और टोटहा महादलित टोला में मतदाताओं से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दलितों ,महादलितों और गरीबों के उत्थान के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है। जबकि बघवा,पकड़िया,पहाड़ टोला, मरहा टोला और रूपसपुर में प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने कहा कि बड़ी मशक्कत के बाद यहां से जंगलराज की समाप्ति हुई है।कुछ लोग अपना रूप बदल कर आए हैं, फिर से पूर्णिया में जंगलराज वापस लेना चाहते हैं।ज

मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि केंद्र में मोदी जी और बिहार में नीतीश जी के हाथों को मजबूत करने के लिए संतोष कुशवाहा को जिताना होगा।रंगपुरा दक्षिण पंचायत के मोहना,सबैया सितिया आदिवासी टोला,कजरा और मिल्की में घर-घर लोगों से मिलकर निवर्तमान सांसद कुशवाहा ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले की इस इलाके में विकास की क्या स्थिति थी और अब कितना सब कुछ बदल गया है। विकास की यह रफ्तार जारी रहे इसके लिए नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना होगा और आप सबों को अपने बेटा संतोष कुशवाहा को पूर्णिया से जिताना होगा।

मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि हम सब लगातार आपकी सेवा करते रहते हैं अब उस सेवा की मजदूरी चाहिए।मजदूरी यही है कि भाई संतोष जी को ईवीएम के क्रम संख्या 03 पर तीर छाप पर वोट देकर जिताने का काम करें।इस मौके पर जेडीयू प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू, संजय राय, मनोज पासवान,नीलू सिंह पटेल, शम्भू जायसवाल,सुशांत कुशवाहा आदि मौजूद थे।

हिंदुस्थान समाचार /नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story