बस की चपेट में आकर मजदूर की मौत
पूर्णिया, 9 जनवरी (हि. स.)। थाना से लगभग एक किलोमीटर दूर रूपौली गिद्धा एसएच 65 पर मंगलवार की अहले सुबह बस की चपेट में आकर एक मजदूर युवक की मौत हो गई है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकां ने मृत घोषित कर दिया। शव को अंत्यपरीक्षण हेतु पूर्णिया भेज दिया गया है।
मृतक गिद्धा निवासी जितन राय का छोटे पुत्र सोहित कुमार उम्र 22 वर्ष है। पिता जित्तन राय ने बताया कि उसका छोटा पुत्र सोहित राय सुबह बाइक से मजदूरी करने रूपौली जा रहा था, तभी उसके गांव एवं रूपौली के बीच पुलिया के पास पीछे से आ रही शानू डिलक्स बीआर 11 एफ 9707 के चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसका पुत्र सोहित बीच सडक पर फेंका गया, जिसे बस रौंदती हुई चली गई। बस के रौंदे जाने से शव क्षत-विक्षत हो गया था। बस चालक बस लेकर भाग निकाला । खबर पाकर मौके पर थानाध्यक्ष महादेव कामत दलबल के साथ पहुंचे।
हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।