ग्लोबल गलमोर्स इकॉन्स फैशन शो के आयोजन में 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया
सहरसा,29 अक्टूबर (हि.स.)।जिले में पहली बार ग्लोबल गलमोर्स इकॉन्स फैशन शो का आयोजन डीबी रोड स्थित रॉयल बैंकेट में किया गया। एक दिन पहले प्रतिभागियों को मॉडल काजल सिंह द्वारा ग्रूमिंग क्लास दिया गया।वही कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में बाहर से आये हुई सुभम गुप्ता, देव शांतनु, पंकज आमेरिया, प्रीति साह और सहरसा की बेटी काजल सिंह व स्नेहा झा थे।
इवेंट मैनेजमेंट शालिनी सिंह तोमर फाउंडर एंड डायरेक्टर गुंजन मिश्रा, इवेंट इन्वेस्टर अभिनव मिश्रा ,अनिल मिश्रा, बेबी मिश्रा और सभी निर्णायकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस फैशन शो में लगभग 90 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।मिस्टर सहरसा के प्रथम रनर अप शिलान्यास कुमार,द्वितीय रनर अप राहुल कुमार एवं तृतीय रनर अप अमन कुमार रहे।वही मिस सहरसा के लिए प्रथम रनर अप रितिका कुमारी,द्वितीय रनर, रौहिणी सिंह एवं तृतीय स्थान पर प्रंशा निगम रही।जबकि स्टार किडस गर्ल्स जुनियर सहरसा के प्रथम रनर अप प्रगति मिश्रा,द्वितीय रनर अप मिशिका और सृजा और तृतीय स्थान पर नामसवी और तृषा रही।जबकि स्टार ब्यॉज जुनियर सहरसा के प्रथम रनर अप शौर्या सागर,द्वितीय स्थान पर सौरभ सागर एवं तृतीय स्थान पर शौर्या और मिसेज सहरसा के प्रथम रनर अप डॉ० शालिनी झा,द्वितीय स्थान पर लवली गुप्ता एवं तृतीय स्थान पर काजल चौधरी रही।इन सभी ने जीजीआई फैशन शो सहरसा का खिताब पर कब्जा किया ।
सभी विजेताओं को सेस ,क्राउन ,शील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मान दिया गया।शालिनी सिंह तोमर ने कहा मॉडलिंग एक ऐसा क्रिएटिव करियर हैं। जहां आपको ग्लेमर, फ़िल्म और टी वी इंड्रस्ट्री में नाम और पहचान बनाने का मौका मिलता हैं। सहरसा में टैलेंट की कमी नही हैं मै चाहती हूं इस प्रोफेशन में भी आगे आये और पहचान बनाई।गुंजन मिश्रा ने कहा इस तरह के प्रतिभा को हर वर्ष निकलने की कोशिश रहेगी साथ एक अच्छे मुकाम में पहुँचाने का काम हमारे टीम करेंगी।अभिनव मिश्रा ने कहा फ़ैशन शो का मकसद हमारे प्रतिभागियों को प्लेटफार्म देना है, ताकि वे भी ग्लैमर की दुनिया मे अपना कैरियर बना सके ।
आयोजन में मंच संचालन के रूप में मुकेश मिलन,फोटोग्राफी में एसजी टीम के शिवम वर्मा, मैकेप आर्टिस्ट्स दिव्यंका गुप्ता अभिषेक मिश्रा , रिशु श्रीवास्तव और राहुल कुमार ने अपनी अहम भूमिका निभाई । डॉ रजनी रंजन, डॉ कुमार अनुपम , रूपज अन्द्रीयर , अकरम अली , सारिका सिंह, वैष्णवी सिंह, अभिषेक कुमार, सूरज शाण्डिय, रवि रॉय, अनिकेत गुप्ता, सुनील गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।