83 किलोग्राम गांजा के साथ पिकअप वाहन जब्त, एक युवक हिरासत में

WhatsApp Channel Join Now
83 किलोग्राम गांजा के साथ पिकअप वाहन जब्त, एक युवक हिरासत में


पूर्वी चंपारण,28 दिसंबर (हि.स.)।

जिले हरैया थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 83 किलोग्राम गांजा के साथ एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।

यह कार्रवाई जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की बड़ी खेप एक पिकअप वाहन के माध्यम से तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष आनंद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम में हरैया थाना अध्यक्ष किशन कुमार पासवान, पुअनि दयानंद पासवान, सिपाही पिंटू कुमार निषाद तथा बीएचजी दिनेश कुमार और विकास पटेल शामिल थे। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आईसीपी रोड स्थित ओवरब्रिज के पास पिकअप वाहन संख्या बीआर-01 जीडी 2907 को रोका और उसकी जांच की। जांच के दौरान वाहन के तहखाने में छुपाकर रखे गए 82 किलो 960 ग्राम गांजा बरामद किए गए।

इस मामले में नेपाल के बीरगंज वार्ड नंबर-11, रानी घाट निवासी ललन प्रसाद के पुत्र अंशु कुमार गुप्ता को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के क्रम में हिरासत में लिए गए युवक ने बताया कि उसे यह पिकअप किसी अनजान व्यक्ति ने दी थी।

फिलहाल पुलिस आरोपित से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस को आशंका है कि इस मामले में एक अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क सक्रिय हो सकता है। आगे की कार्रवाई जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story