82 बोतल नेपाली शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार



अररिया,12 मार्च(हि.स.)। अररिया की घुरना ओपी थाना पुलिस ने नेपाल से शराब लेकर आ रही एक महिला तस्कर को 82 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया।भारत-नेपाल सीमा के पास नोमेंस लैंड इलाके के पास से महिला को गिरफ्तार किया गया। घुरना ओपी थाना पुलिस को यह सूचना मिली थी कि सीमा पर नेपाल के इलाके में तस्करी के लिए शराब को जमा कर एक ठिकाने पर रखा हुआ है।जिसे धीरे धीरे भारतीय सीमा क्षेत्र में ले जाया जाने वाला है।

इसी सूचना को लेकर घूरना ओपी थानाध्यक्ष राजनंदिनी कुमारी ने सीमा क्षेत्र से एक महिला को बोरा लेकर आते पाई।जिसे रोकने के बाद बोरे की जांच की गई तो उसमे से 82 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ।मामले को लेकर घुरना ओपी ने कांड दर्ज करते हुए गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story