अररिया में राजद समेत 8 ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा, 28 अभ्यर्थियों ने खरीदा नाम निर्देशन प्रपत्र

अररिया में राजद समेत 8 ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा, 28 अभ्यर्थियों ने खरीदा नाम निर्देशन प्रपत्र
WhatsApp Channel Join Now
अररिया में राजद समेत 8 ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा, 28 अभ्यर्थियों ने खरीदा नाम निर्देशन प्रपत्र


फारबिसगंज/अररिया, 18 अप्रैल(हि.स.)। अररिया लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 07 मई को मतदान होना है, जिसको लेकर नामांकन जारी है.वही, गुरुवार को नामांकन के लिए राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम , राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से मुकेश सिंह, भारतीय मोमिन फ्रंट से मो० इसमाईल और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व डीएसपी डॉ.अखिलेश कुमार, मुस्ताक आलम, मो० अय्यासउद्दीन, सुनील कुमार सिंह, सुधीर कुमार दास ने अररिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डीएम इनायत ख़ान के समक्ष पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 अप्रैल 2024 से 19 अप्रैल 2024 तक नाम निर्देशन और नामांकन की तिथि निर्धारित है। बताया जा रहा है की अररिया लोकसभा सीट के लिए अब तक नामांकन शुल्क की निर्धारित जमानत राशि जमा कर कुल 28 नाम निर्देशन प्रपत्र अभ्यार्थियों द्वारा प्राप्त किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story