78वां स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

WhatsApp Channel Join Now
78वां स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण


किशनगंज,15अगस्त(हि.स.)। जिले में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के शुभ अवसर पर मुख्य समारोह स्थल शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम, खगड़ा में जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया।

तत्पश्चात डीएम तुषार सिंगला एवं जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार के साथ परेड का निरीक्षण किया गया। डीएम ने जिलावासियों को अपने संबोधन में जिले में सरकार के द्वारा चलाई गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों के बारे में लोगों को अवगत कराया। जिसमें आपदा प्रबंधन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागीय कार्यों, उपलब्धियों समेत जिले को प्राप्त भूमि सम्मान अवार्ड को गिनाया।

स्थानीय छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति की गई। परेड में जिला पुलिस (सशस्त्र बल महिला), जिला पुलिस (सशस्त्र बल पुरुष), बिहार गृह रक्षा वाहिनी, एसएसबी 12वीं वाहिनी, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड सम्मिलित हुई। उनके बीच प्रथम, द्वितीय, तृतीय का चयन किया गया। इसके साथ ही डीएम एवं एसपी अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु पदाधिकारी कर्मियो को सम्मानित किया। इसके साथ ही महादलित टोला में जिला प्रशासन के द्वारा झण्डोतोलन, सभी महापुरुषों का माल्यार्पण किया गया है।

इसके पूर्व जिले के डीएम व एसपी कार्यालय सहित सभी विभागीय कार्यालयों में भी हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम मनाया गया। अपराह्न तीन बजे एसपी-11 एवं आम नागरिकों के बीच क्रिकेट का फ्रेंडली मेच का आयोजन हुआ। जिसमें जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने टॉस का सिक्का उछाला और एसपी सागर कुमार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी शुरू की। इस फ्रेंडली मेच के माध्यम से जिले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story