सांसद संतोष कुशवाहा सहित कई गणमान्यों को विहिप ने दिया अयोध्या के लिए आमंत्रण

सांसद संतोष कुशवाहा सहित कई गणमान्यों को विहिप ने दिया अयोध्या के लिए आमंत्रण
WhatsApp Channel Join Now
सांसद संतोष कुशवाहा सहित कई गणमान्यों को विहिप ने दिया अयोध्या के लिए आमंत्रण


सांसद संतोष कुशवाहा सहित कई गणमान्यों को विहिप ने दिया अयोध्या के लिए आमंत्रण


पूर्णिया, 7 जनवरी (हि. स.)। अयोध्या मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या द्वारा देश विदेश के सभी सनातनियों को मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण विहिप एवं संघ परिवार के माध्यम से दिया जा रहा है। इसी कड़ी में विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार के नेतृत्व में बनी विशिष्ट आमंत्रण वितरण टोली जिसमें श्रीराम सेवा संघ के संचालक श्री राणा प्रताप सिंह, श्रीधाम सेवा समिति के डाक्टर आलोक कुमार,संत मुरारी दास त्यागी, पंडित सुरज भारद्वाज, विहिप जिला मिडिया प्रमुख श्री मृत्युंजय महान, समरसता प्रमुख श्री अमित कुमार साह,मठ मंदिर प्रमुख श्री निलाभरंजन झा, नगर विधि प्रकोष्ठ प्रमुख श्री रंजन कुणाल जी के द्वारा पूर्णिया के सांसद श्री संतोष कुशवाहा जी को अयोध्या मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण दिया गया।

सांसद महोदय ने विहिप शिष्टमंडल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने प्रभु श्रीराम मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण देकर हमें कृतार्थ किया है इसके लिए बधाई एवं धन्यवाद के पात्र हैं। आप लोग राम कार्य में लगे हैं। बहुत अच्छी बात है। मंदिर उद्घाटन को लेकर सम्पूर्ण देश में उत्साह एवं उमंग का वातावरण देखा जा रहा है। जल्द ही अयोध्या जाकर नवनिर्मित मंदिर में बिराजमान होने वाले प्रभु श्रीराम लला का दर्शन करेंगे।

विहिप शिष्टमंडल ने शनिवार को सांसद के अलावा भूतपूर्व कस्बा विधायक प्रदीप दास की धर्मपत्नी, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनन्त भारती के माता-पिता, संघ के विभाग संघचालक रामनारायण सिंह,संघ के जिला व्यवस्था प्रमुख धीरज मोहन उर्फ सोनू परासर, क्रीड़ा भारती अध्यक्ष व साइकिल एसोसिएशन के सचिव विजय शंकर सिंह, मां पूरण देवी मंदिर न्यास समिति के सदस्य श्री मृगेंद्र कुमार देव, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री पुष्कर कुमार, वालीवुड कलाकार श्री रवि सुधा चौधरी, डाक्टर देवी राम, व्यवहार न्यायालय पूर्णिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं प्रथम श्रेणी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को अयोध्या मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण पत्र, पूजित अक्षत,नव निर्मित मंदिर का तस्वीर और धार्मिक अंगवस्त्र प्रदान करते हुए 22 जनवरी को उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूर्णिया को ही अयोध्या मानकर और अपने नजदीकी मंदिरों में सामुहिक रूप से धार्मिक अनुष्ठान प्रसाद वितरण और दीपोत्सव मनाने का अनुरोध किया।

विदित हो कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की राष्ट्रव्यापी योजना है कि प्रत्येक सनातनियों के घरों तक आमंत्रण 15 जनवरी तक पहुंच जाय। विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार एवं संघ के विभाग प्रचारक चंदन जी , श्रीराम सेवा संघ के राणा प्रताप सिंह जी, श्रीधाम सेवा समिति के डाक्टर आलोक कुमार जी,संत मुरारी दास त्यागी जी, पंडित सुरज भारद्वाज जी समाज के सभी धार्मिक सामाजिक,सांस्कृतिक और विचार परिवार संगठन से आह्वाहन करते हैं कि हम सभी मिलकर इस महा अभियान का हिस्सा बनकर श्रीराम कार्य को सफल और भव्य बनावें।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story