7 वर्षो से प्रत्येक सावन मास में सेवा कर रही है वीर शिवाजी सेना
किशनगंज,29जुलाई(हि.स.)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र सावन मास की दूसरी सोमवारी को बाबा भूतनाथ गोशाला मंदिर प्रांगण में वीर शिवाजी सेना द्वारा आए हुए श्रृद्धालुओ को नींबू पानी शरबत सेवा शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर के शुभारंभ जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास ने श्रद्धालुओं के बीच शरबत वितरण कर किया।
अधिवक्ता शिशिर कुमार दास ने शिवभक्तो के सेवा मे लगे वीर शिवाजी सेना परिवार को बधाई देते हुए कहा कि वीर शिवाजी सेना बहुत अच्छे कार्य कर रही है बहुत अच्छा लगता है इन युवाओं को अच्छे सामाजिक कार्यों को देखते हुए। वीर शिवाजी सेना किशनगंज के नगर उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने पवित्र सावन मास की दूसरी सोमवारी की बधाई देते हुए बताया कि लगातार पूरे सावन महीने के हर सोमवार को वीर शिवाजी सेना द्वारा बाबा भूतनाथ गोशाला मंदिर में सेवा शिविर सदस्यों की सहयोग से लगाया जाएगा।
मौके पर वीर शिवाजी सेना किशनगंज अध्यक्ष सुमित साहा, संगठन विस्तारक संतोष गुप्ता, संगठन मंत्री इंद्रजीत कुमार, संपर्क प्रमुख संजीत कुमार, व्यवस्थापक अभ्यास कुमार, युवा सह संयोजक अदित्य कुमार, सदस्य विकाश, चन्दन, खोगेस, गोलू, बिट्टू, ललित सुमित सहित दर्जनों कार्यकर्ता सेवा शिविर में उपस्थित होकर इस सेवा शिविर को सफल बनाने में अपना अपना सहयोग दे रहें थे।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।