67 वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किये गए बाबा साहब डॉ अम्बेडकर
नवादा ,6 दिसम्बर(हि. स.)। नवादा नगर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में महान स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर बुधवार को समारोह का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।नवादा समाहरणालय के निकट स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर कई सरकारी अधिकारियों तथा समाजसेवियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ,एसडीओ अखिलेश कुमार आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया है।इधर
कौआकोल में भारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव अंबेदकर की 67 वीं पुण्यतिथि बुधवार को कौआकोल प्रखण्ड में विभिन्न स्थानों पर मनाई गई। महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाए जाने वाले बाबा साहब के पुण्यतिथि कार्यक्रम में लोगों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। प्रखण्ड मुख्यालय परिसर अवस्थित अम्बेदकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने बाबा साहब को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मौजूद कौआकोल अंचल के राजस्व अधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि संविधान निर्माता,भारत रत्न,विश्व विभूति डा. अंबेदकर केवल एक जाति वर्ग के नहीं बल्कि पूरे मानव जाति के लिए प्रेरणा श्रोत हैं। आज हमलोगों को उनके बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। मौके पर मौजूद बिहार राज्य अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी/गैर कर्मचारी संघ के सुरेश सोरेन,गंगा राम,जितेंद्र मांझी, बैजनाथ मांझी,समाजसेवी योगी त्यागनाथ,सत्येन्द्र कुमार आदि ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।