65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा का सीमान्त मुख्यालय के महानिरीक्षक ने किया दौरा

WhatsApp Channel Join Now
65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा का सीमान्त मुख्यालय के महानिरीक्षक ने किया दौरा


65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा का सीमान्त मुख्यालय के महानिरीक्षक ने किया दौरा


65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा का सीमान्त मुख्यालय के महानिरीक्षक ने किया दौरा


पश्चिम चंपारण(बगहा),7 दिसम्बर (हि.स.)। निशीत कुमार उज्ज्वल, भा.पु.से., महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना ने 6 दिसम्बर को 65 वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, बगहा का एक दिवसीय दौरा तथा औपचारिक निरीक्षण किया। उक्त विषय की जानकारी 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के मीडिया प्रभारी ने दी है l

उन्हाेंने बताया है कि महानिरीक्षक के वाहिनी परिसर में आगमन पर वाहिनी कमांडेंट नन्दन सिंह मेहरा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया । तत्पश्चात महानिरीक्षक ने वाहिनी के शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत 65 वाहिनी के सम्मान गार्ड द्वारा उन्हें जोशपूर्ण सलामी दी गई।

इस क्रम में वाहिनी कमांडेंट द्वारा पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से वाहिनी के कार्यक्षेत्र, परिचालन गतिविधियों एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत जानकारी दी गई।इसके पश्चात महानिरीक्षक ने ड्रिल नर्सरी का उद्घाटन किया , जिसमें बिहार पुलिस के प्रशिक्षुओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया ।तत्पश्चात आयोजित सैनिक सम्मेलन में महानिरीक्षक ने जवानों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना, उनका समाधान किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया। अंत में महानिरीक्षक ने जवानों के साथ बड़ाखाना में सहभागिता की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी

Share this story