सशस्त्र सीमा बल का 62वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

WhatsApp Channel Join Now

पटना, 20 दिसंबर (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय पटना तथा 40वीं वाहिनी पटना द्वारा सशस्त्र सीमा बल का 62वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ 40वीं वाहिनी परिसर में मनाया गया।

इस अवसर पर एक परेड समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समारोह के मुख्य अतिथि सरोज कुमार ठाकुर (भा.पु.से) उप महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, क्षेत्रक मुख्यालय मुजफ्फरपुर ने महानिदेशक का बल के नाम संदेश पढ़ कर सुनाया साथ ही सीमान्त पटना के अंतर्गत सभी कार्मिकों को उनके कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण एवं उत्कृष्ट योगदान की सराहना की।

उप महानिरीक्षक ने अपने संबोधन में बल के गौरवशाली इतिहास, अनुशासन एवं राष्ट्र की सेवा में एस.एस.बी के योगदान पर प्रकाश डाला तथा कार्मिकों का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने सभी से भविष्य में भी इसी निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करते रहने का आह्वान किया।

इस अवसर पर के. रंजीत, उपमहानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय पटना तथा एच. जितेन सिंह, उपमहानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय पटना सहित बड़ी संख्या में अधिकारी तथा कार्मिक मौजूद रहे | कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। स्थापना दिवस समारोह ने कार्मिकों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

Share this story