मां बेटे ने जहर खाकर की आत्महत्या
पूर्णिया, 6 नवंबर (हि. स.)। जिले के सहायक थाना के दुर्गा बाड़ी स्थित शिवपुरी मोहल्ले में सोमवार को मां बेटे ने आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम बेटा परिजात और मां स्निग्धा है ।
परिजन ने बताया कि आज सुबह जानकारी मिली कि मां बेटा दोनों ने जहर खा लिया है। लोगो के सहयोग से दोनों को जीएमसीएच लाया गया जहां इलाज के दौरान पहले बेटे की फिर मा की मौत हो गई । इस बाबत मौके पर पुलिस पहुंच कर जहर खाने के पीछे की वजह की तफ्तीश कर रही है।पारिजात के पिता अशोक मित्र की मौत भी कुछ वर्ष पहले अपराधियों द्वारा गोली मारकर कर दी गयी थी।
सामाजिक लोगों के सूत्रों से पता चल पाया कि मामला स्मैक से जुड़ा हुआ है। बेटे पारिजात को स्मैक की बहुत बड़ी लत लग गई थी तथा स्मैकरों के गैंग में मकड़जाल की तरह फंस गया था। मां लगातार बेटे को इस लत से बाहर निकलने का प्रयास करती रही। आय के स्रोत बहुत ही कम थे । कई बार मां ने बेटे को नशा मुक्ति केंद्र में दिया परंतु सुधार नहीं हो पाया।स्मैकरो के गिरोह ने 13 से 14 लाख का कर्ज किसी तरह या जबरदस्ती उसपर थोप दिया।
कुछ लोगों का कहना है की इकलौती बहन की शादी हो गई थी । स्मैकर गिरोह के कई सदस्यों की नजर उसके जमीन पर थी।जिसे बेचने का दवाब बनाया जा रहा था। मां बेटे ने तंग आकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली।कुछ लड़कों का नाम भी सामने आ रहा है।
पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि इस दोहरे आत्महत्या के कारणों का पता लगाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।