विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम रक्षा दल ने दिया धरना
भागलपुर, 06 मई (हि.स.)। विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया।
धरना में शामिल पुलिस मित्रों ने कहा कि हमें हर कार्यक्रम एवं त्यौहार में ड्यूटी लगाई जाती है। हमलोग रात्रि प्रहरी के रूप में भी कार्य करते हैं। इसके लिए हमें लाठी, टॉर्च, वर्दी एवं टोपी की जरूरत होती है। हम लोगों ने कई वर्षों से इसकी मांग कर रखी है लेकिन अभी तक विभाग ने हमारी मांगे पूरी नहीं की है।
उन्होंने कहा कि चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की नौकरी में हम लोगों को स्थाई जगह दी जाए। जीवन सुरक्षा बीमा का लाभ, बिहार विधानसभा में उठाए जा रहे समायोजन स्थाई एवं मानदेय के लिए भी हम लोगों पर विचार किया जाए। उन लोगों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान और प्रखंड अध्यक्ष सह जिला कोषाध्यक्ष महामंत्री वीरेंद्र कुमार दास प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा

