पहले गैस सिलिंडर के लिए लगती थी लंबी कतार,अब घरों तक पहुंच रहा गैस: संतोष कुशवाहा

पहले गैस सिलिंडर के लिए लगती थी लंबी कतार,अब घरों तक पहुंच रहा गैस: संतोष कुशवाहा
WhatsApp Channel Join Now
पहले गैस सिलिंडर के लिए लगती थी लंबी कतार,अब घरों तक पहुंच रहा गैस: संतोष कुशवाहा


पूर्णिया, 6 मार्च (हि. स.)। इंडियन ऑयल द्वारा पाइपलाइन नेचुरल गैस आपूर्ति परियोजना की शुरुआत सुखद है।यह बताता है कि देश के साथ पूर्णिया न केवल बदल रहा है बल्कि उसी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। यह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने बुधवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा शहरी गैस वितरण परियोजना के तहत 100वा लाइव कनेक्शन का उद्घाटन करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस राज में गैस सिलिंडर का कनेक्शन मिलना आसान नही होता था। इसके लिए सांसदों के दरवाजे पर लंबी कतार लगी रहती थी लेकिन एनडीए सरकार में घरों तक पाइप से अब गैस पहुंच रही ।पटना के बाद पूर्णिया में ही यह सुविधा मिल रही है।इस तरह पूर्णिया लगातार बदल रहा है।उन्होंने इंडियन ऑयल के अधिकारियों की उपस्थिति में गैस चूल्हा जलाकर इस योजना का उद्घाटन किया।

सांसद कुशवाहा ने कहा कि यह योजना जल्द से पूरी होनी चाहिए।लोगों को सुरक्षा संबंधित जानकारी दी जानी चाहिए ।लोगों को जागरूक करने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके । केंद्र की एनडीए सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है।विकास का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।इस मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह सहित सैंकड़ों गन्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story