बिहार : तीसरे चरण की पांच सीटों पर शाम छह बजे तक 60 प्रतिशत हुआ मतदान
पटना, 07 मई (हि.स.)। बिहार में तीसरे चरण की पांच लोकसभा सीटों पर मंगलवार को हुए चुनाव में शाम छह बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग हुई। इसमें सुपौल में 62 प्रतिशत, मधेपुरा में 61 प्रतिशत, अररिया में 62.50 प्रतिशत, खगड़िया में 58.00 प्रतिशत और झंझारपुर में 55.60 फीसदी मतदान हुआ।
तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान मौसम भी मेहरबान रहा है। सुहाने मौसम के बीच बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही थी। ऐसे में तीसरे चरण के चुनाव में पिछले दो चरणों के चुनाव से अधिक वोटिंग हुई है। मतदाताओं को कोई परेशानी न हो, इसे लेकर आयोग की तरफ से सभी तरह के जरूरी इंतजाम किए गए थे। मधुबनी के झंझारपुर लोकसभा के भेजा थाना के कोसी दियारा इलाकों में अश्वरोही दल लगातार गश्ती करते नजर आए। विभिन्न मतदान केंद्रों पर अश्वरोही दलों को देखा गया है। सुपौल लोकसभा के छातापुर विधानसभा क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के बूथ नम्बर 212 पर नसीमा खातून जिनकी उम्र 115 वर्ष है, उन्होंने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मां को वोट दिलवाने पहुंचे बेटे रफी अहमद ने बताया कि मतदान को लेकर वह सुबह से उत्साहित थी और घर के अन्य सदस्यों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही थी। अपने मताधिकार का प्रयोग करके मां काफी खुश हैं।
खगड़िया की तेजस्विनी इंग्लैंड में रहती हैं। इंग्लैंड में साइक्लोजिस्ट और रिसर्चर हैं। जब तेजस्विनी को पता चला कि खगड़िया में तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा तो वह इंग्लैंड से भारत आने का टिकट बनवा लिया और इलेक्शन से पहले खगड़िया पहुंच गयी। आज तेजस्विनी ने पूरे परिवार के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुईं और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उल्लेखनीय है कि बिहार में तीसरे चरण की पांच लोकसभा सीटों पर सुपौल में जदयू उम्मीदवार दिलेश्वर कामत और राजद उम्मीदवार चंद्रहास चौपाल, मधेपुरा में जदयू उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव और राजद उम्मीदवार डॉ. कुमार चंद्रदीप, खगड़िया में लोजपा (रा.) राजेश वर्मा और सीपीआई (एम) के संजय कुमार सिंह, अररिया में भाजपा के प्रदीप सिंह और राजद के शाहनवाज आलम, झंझारपुर में जदयू के रामप्रीत मंडल और वीआईपी के सुमन महासेठ के बीच कड़ी टक्कर हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।