6 दिन से लापता किसान का शव हुआ बरामद

6 दिन से लापता किसान का शव हुआ बरामद
WhatsApp Channel Join Now
6 दिन से लापता किसान का शव हुआ बरामद


6 दिन से लापता किसान का शव हुआ बरामद


-परिजनों ने तीन के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी

पूर्वी चंपारण,17 जून(हि.स.)। जिले के पताही थाना क्षेत्र के देवापुर गांव से 6 दिन से लापता किसान बिंदा साहनी का शव बरामद किया गया है। सूचना पर पहुंचे पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार, ढाका इंस्पेक्टर विजय कुमार , पताही प्रखंड विकास पदाधिकारी सम्राट जीत, अंचलाधिकारी नाजनी अकरम, पचपकड़ी थानाध्यक्ष अंजन कुमार मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है।शव मिलने के बाद परिजनों रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है।

बिन्दा सहनी विगत 12 जून से लापता था। इस सम्बंध में परिजनों के द्वारा स्थानीय थाना को आवेदन दिया गया था लेकिन छह दिनों बाद बिन्दा सहनी शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि लहसनिया गाँव के मोहम्मद बैतूल्लाह, मोहम्मद मसीर और सेराजुनेशा ने अपने मकई के खेत को बिजली के तार से घेर दिया था, जिसमें सटकर बिन्दा सहनी की मौत हो गई। इनलोगों के द्वारा साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को छुपा दिया गया था।

घटना के संबंध में पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि 14 जून को पचपकड़ी थाना अंतर्गत देवापुर निवासी फुलझड़ी देवी के द्वारा अपने पति बिंदा सहनी का मोहम्मद बैतुल्लाह के खेत में लगे बिजली तार से करेंट लगने से मृत्यु होने के उपरांत शव को छिपा देने का आरोप लगाते हुए 03 नामजद अभियुक्तों मोहम्मद बैतुल्लाह, मोहम्मद मसीर एवं सेराजूनेशा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।

उक्त प्राथमिकी के अनुसंधान के क्रम में कांड में सांलिप्त मोहम्मद मसीर ने गिरफ्तारी उपरांत पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है तथा उसके निशानदेही पर मृतक बिंदा सहनी के शव को मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में बरामद किया गया।उक्त कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story