बिहार में चौथे चरण में शाम पांच बजे तक 54.14 प्रतिशत मतदान
पटना, 13 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की कुल पांच सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार की पांच सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में शाम पांच बजे तक औसत 54.14 प्रतिशत मतदान हुआ।
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दरभंगा में शाम पांच बजे तक 54.28 प्रतिशत, उजियारपुर में 54.93 प्रतिशत, समस्तीपुर में 56.36 प्रतिशत, बेगूसराय में 54.08 प्रतिशत और मुंगेर लोकसभा सीट पर 51.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी पांच सीटों पर शाम पांच बजे तक औसत कुल 54.14 प्रतिशत मतदान हुआ है।
चौथे चरण में कुल 55 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। इनमें चार महिलाएं और 51 पुरुष शामिल हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद गोपाल जी ठाकुर, विधायक ललित यादव, शांभवी चौधरी, सनी हजारी, पूर्व मंत्री तथा विधायक आलोक मेहता शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।