52 किलोमीटर लंबा बक्सर - कोइलवर तटबंध का निर्माण तेज

WhatsApp Channel Join Now
52 किलोमीटर लंबा बक्सर - कोइलवर तटबंध का निर्माण तेज


52 किलोमीटर लंबा बक्सर - कोइलवर तटबंध का निर्माण तेज


बक्सर, 05 जनवरी (हि.स.)। गंगा नदी की बाढ़ से हर वर्ष प्रभावित होने वाले दियारा क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर है। जिले में 181.26 करोड़ रुपये की लागत से 51.72 किलोमीटर लंबे कोइलवर तटबंध का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य बाढ़ से स्थायी सुरक्षा प्रदान करना और तटवर्ती इलाकों में आवागमन को सुगम बनाना है। पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान यह सौगात मिला था। अब यहां निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

कोइलवर तटबंध के निर्माण से दियारा क्षेत्र के कई गांवों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, जो हर साल बाढ़ के दौरान संपर्क से कट जाते थे। तटबंध बनने से न केवल किसानों की फसलें सुरक्षित रहेंगी, बल्कि ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य और बाजार तक पहुंचने में भी सुविधा होगी। स्थानीय लोगों में इस परियोजना को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कन्हैया लाल सिंह ने बताया कि तटबंध क्षेत्र में निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। विभाग की ओर से गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि परियोजना को तय अवधि में पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि तटबंध के पूरा होने के बाद बाढ़ के खतरे में काफी हद तक कमी आएगी।

प्रशासन का मानना है कि यह तटबंध दियारा क्षेत्र के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा और वर्षों से चली आ रही बाढ़ की समस्या से लोगों को स्थायी राहत मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story