501 कन्याओं की भव्य कलश यात्रा, नवदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
501 कन्याओं की भव्य कलश यात्रा, नवदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ


बेतिया, 7 दिसंबर (हि.स.)। लौरिया चम्पा कुंवर हाई स्कूल प्रांगण में रविवार से प्रारंभ हुए नवदिवसीय संगीत-मय श्रीमद्भागवत कथा के मौके पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में 501 कुंवारी कन्याओं की सहभागिता से नगर का माहौल भक्तिमय हो उठा। यात्रा विद्यालय परिसर से निकलकर प्रभु चौक, थाना रोड, पुरानी बाजार, धर्मशाला चौक, कपुरी आश्रम और हनुमान चौक होती हुई सिकराहना नदी घाट पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित अम्रेश शास्त्री, ददन पाठक और अशोक तिवारी ने जल भरण कराया।

यजमान के रूप में राजेश राय, नीलम देवी, गुड्डू साह और उषा देवी मौजूद रहे। पूजा मंत्री गोलू गुप्ता ने बताया कि कथा का वाचन अयोध्या धाम के कथावाचक सुरेंद्र नाथ शास्त्री करेंगे। कथा प्रतिदिन सुबह 7 से 9 बजे तथा संध्या 5 से रात्रि 10 बजे तक होगी। कार्यक्रम में कई सामाजिक कार्यकर्ता व श्रीमद्भागवत कथा समिति के सदस्य शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

Share this story