50 वर्ष न्यायिक सेवा पूर्ण करने वाले अधिवक्ताओं को किया सम्मानित
पूर्णिया, 14 फरवरी (हि.स.)। जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया के परिसर में सरस्वती पूजन कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन किया गया। इसमें अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। किया गया। परंपरा के अनुसार 50 वर्ष न्यायिक सेवा पूर्ण करने वाले अधिवक्ताओं को सम्मानित भी किया गया।
सम्मानित होने वाले अधिवक्ताओं में शोभा कांत झा, शिवकुमार गुप्ता, मो. नाजिम भी उपस्थित थे। सम्मानित किए जाने के लिए नामित अधिवक्ताओं में मो. मोजीब अख्तर खान, आरसी झा एवं मो. केएमएएम कुरैशी कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता गौतम वर्मा ने किया। वरीय अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने कार्यक्रम में उपस्थिति तमाम न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं का स्वागत किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी ने किया।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ, षष्ठम, सप्तम, नवम, विशेष उत्पाद न्यायाधीश प्रथम एवं एसीजेएम प्रथम भी उपस्थित थे। अधिवक्ताओं में संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी, एसएमएच कैसर, राजीव शरण, बिभाकर सिंह, मो. बद्दीउज्जमा, फूल झा, हरेराम ठाकुर, प्रभारी सचिव सुमन सहित अन्य कई अधिवक्ता गण भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नंदकिशोर
/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।