50 परीक्षा कन्द्रों पर होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा, तैयारी पूरी

50 परीक्षा कन्द्रों पर होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा, तैयारी पूरी
WhatsApp Channel Join Now
50 परीक्षा कन्द्रों पर होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा, तैयारी पूरी


भागलपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। बिहार में गुरुवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी। इसके लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है। भागलपुर जिले में परीक्षा के लिए 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में 39 हजार 493 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें से 20 हजार 718 छात्र और 18 हजार 775 छात्राएं शामिल होंगी।

शहर में 30, नवगछिया में 6, नाथनगर में 4, कहलगाँव में 6 और सबौर में 4 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से चार आदर्श परीक्षा केंद्र है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। दो बार परीक्षार्थियों की जांच होगी, मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी। वहीं परीक्षार्थियों को कुछ सहूलियत भी दी गयी है।

इस बार परीक्षार्थियों को जूता मौजा पहनने दिया जाएगा।डीईओ संजय कुमार ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सारी तैयारियां कर ली गयी है। कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story