नालंदा जिले में जल, जीवन, हरियाली के तहत 5 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य

WhatsApp Channel Join Now
नालंदा जिले में जल, जीवन, हरियाली के तहत 5 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य


नालंदा, 9 दिसंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित हरदेव भवन सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी नालन्दा की अध्यक्षता में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ के द्वारा बताया गया कि नमामि गंगे कार्यक्रम के संबंध में चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिलेभर में 36200 लक्ष्य के विरुद्ध 32980 वृक्षारोपण का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस् वृक्षारोपण के कार्य से पर्यावरण एवं जल संरक्षण को संतुलित रखने में काफी सहायता मिलने की संभावना है।

इसके लिए डीएम के द्वारा निदेश दिया गया है कि बचे हुए लक्ष्य को यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाय। वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, नालन्दा के द्वारा जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 में जल-जीवन-हरियाली अन्तर्गत मनरेगा द्वारा 5,52,000 पौधे रोपित करने का लक्ष्य प्राप्त है. जिसके लिए जिला स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर मनरेगा कर्मियों का उन्मुखिकरण करने का आदेश पारित किया गया है साथ ही साथ शत्-प्रशित पौधा रोपन हेतु स्थल का चयन कर लिया गया है।

पौधारोपण का कार्य सभी प्रखंडों में प्रारंभ कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, नालन्दा को पौधों के अधिरोपित करने का लक्ष्य शतप्रतिशत अतिशीघ्र पूर्ण करने के साथ-साथ बचे हुए पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड (गेबियन) अधिष्ठापित करने के कार्य में तेजी लाने हेतु निदेश दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

Share this story