चतुर्थ रामदेव महतो मेमोरियल ओपन स्टेट ताइकवांडो चैंपियनशिप के ट्रॉफी का अनावरण

चतुर्थ रामदेव महतो मेमोरियल ओपन स्टेट ताइकवांडो चैंपियनशिप के ट्रॉफी का अनावरण
WhatsApp Channel Join Now
चतुर्थ रामदेव महतो मेमोरियल ओपन स्टेट ताइकवांडो चैंपियनशिप के ट्रॉफी का अनावरण


पटना, 30 नवम्बर (हि.स.)। राजधानी पटना के फ्रेजर रोड स्थित निशांत रिजेंसी में गुरुवार को पटना ताइक्वांडो जिला संघ के अध्यक्ष सतीश राजू की अध्यक्षता में पटना जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चतुर्थ रामदेव महतो मेमोरियल ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप के ट्रॉफी का अनावरण एसआईएस समूह के महाप्रबंधक नीरज वर्मा ने किया।

इस अवसर पर एसआईएस समूह के महाप्रबंधक नीरज वर्मा ने कहा कि जिला ताइक्वांडो संघ ने ओपन स्टेट चैंपियनशिप के आयोजन से पूरे प्रदेश के ताइक्वांडो खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म प्रदान होगा और वो अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे। अध्यक्ष सतीश राजू ने कहा कि पूरे प्रदेश से 500 से अधिक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। राजू ने कहा कि पटना ताइक्वांडो संघ आने वाले दिनों में भी इस प्रकार का आयोजन करते रहेगी, जिससे इस प्रदेश के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़े।

पटना ताइक्वांडो संघ के जिला महासचिव जेपी मेहता ने कहा कि चैंपियनशिप की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक दिसंबर को सभी खिलाड़ी पटना में रिपोर्ट करेंगे एवं 02 दिसंबर को सुबह 10 बजे विधिवत यह चैंपियनशिप प्रारंभ हो जाएगा। मेहता ने कहा कि सभी खिलाड़ियों के रहने एवं भोजन की व्यवस्था भी जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story