तस्करी के लिए रखे 46 बोरी यूरिया खाद बरामद

WhatsApp Channel Join Now
तस्करी के लिए रखे 46 बोरी यूरिया खाद बरामद


मोतिहारी, 01 जनवरी (हि.स.)।पुलिस,एसएसबी व कृषि विभाग की चौकसी के बावजूद भारतीय परिक्षेत्र से नेपाल में भारी मात्रा में खाद की तस्करी जारी है।

जिले आदापुर, छौड़ादानो, रक्सौल व घोड़ासहन समेत नेपाल से सटे विभिन्न गांव मटिअरवा, इनरवा, बेलदरवा, लाला छपरा से तस्कर प्रतिदिन सैकड़ों बोरी डीएपी व यूरिया खाद नेपाल पहुंचा रहे है।

इसी क्रम में गुरूवार को आदापुर थानाध्यक्ष पप्पू पासवान ने कृषि पदाधिकारी के सहयोग से छापेमारी कर 46 बोरी खाद को जब्त किया, आरोपी इनरवा गांव के मोहम्मद जाकिर मियां के पुत्र अली अख्तर मियां बताया गया है, जिसके घर पर अवैध रूप से खाद रखी गई थी, जिसे जप्त कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है, इस कारवाई में पुलिस के साथ एसएसबी के जवान भी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story