झंझारपुर में शान्तिपूर्ण सौहार्द माहौल में तीन बजे तक 42.94 प्रतिशत हुआ मतदान
मधुबनी,7 मई,(हि.स.)। झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की लम्बी कतार बूथों दोपहर दो बजे के बाद तक नजर आ रही है। जिला निर्वाचन कोषांग के मुताबिक मंगलवार को दिन के तीन बजे तक करीब 42.94 प्रतिशत मतदान हुआ है।
डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि पुख्ता प्रशासनिक इन्तजाम के बीच शान्तिपूर्ण सौहार्द माहौल में सुचारू ढ़ग से मतदान चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/डाॅ. लम्बोदर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।