पप्पू यादव सहित सात ने किया नामांकन , कुल ग्यारह ने भरा पर्चा
पूर्णिया, 04 अप्रैल (हि.स.)। लकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर गुरुवार को पूर्णिया लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अपना नामांकन दाखिल किया। उनके अलावा कुल 11 उम्मीदवारों ने आज नामांकन पर्चा भरा।
आज आखिरी तारीख के दिना कुल सात उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इन उम्मीदवारों में पप्पू यादव सहित 6 और उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। पूर्णिया लोकसभा के लिए अब तक कुल 11 नामांकन हो चुके हैं। 28 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया जो प्रारंभ हुई थी आज समाप्त हो गई। पांच अप्रैल को नामांकन जांच की तिथि चुनाव आयोग द्वारा रखी गई है। चुनाव आयोग के निर्देशन अनुसार 8 अप्रैल तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है।
जिन साथ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया
1. आदित्य लाल-- निर्दलीय (एक सेट)
2 राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव--निर्दलीय (दो सेट)
3 सत्येंद्र यादव निर्दलीय (एक सेट)
4 अरुण दास --बहुजन समाज पार्टी (एक सेट)
5 नौमान आलम निर्दलीय (एक सेट)
6 अरविंद कुमार सिंह -निर्दलीय(एक सेट)
7 संतोष कुमार सुमन-- निर्दलीय (एक सेट )
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।