पुलिस ने टोटो चोरी कांड का उद्भेदन कर चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस ने टोटो चोरी कांड का उद्भेदन कर चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार


कटिहार, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले के डंडखोरा थाना पुलिस ने टोटो चोरी कांड का सफल उद्भेदन करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक टोटो रिक्शा, पांच बैटरी, टोटो के दो पहिये और दो सीएनजी टेम्पू बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. कमर रजा पिता अहमद हुसैन ग्राम भमरौली थाना दंडखोरा, सोनू राय उर्फ सिक्सर पिता सुबोध राय ग्राम ड्राइवर टोला थाना नगर, रोहित कुमार पिता मनोज जायसवाल ग्राम ड्राइवर टोला थाना नगर एवं नीतीश कुमार उर्फ कटकी पिता शिव प्रसाद साह ग्राम ड्राइवर टोला थाना नगर जिला कटिहार शामिल हैं। सोनू राय और नीतीश कुमार के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें सोनू राय के खिलाफ जीआरपी कटिहार कांड संख्या 07/23, धारा 379 आईपीसी और नगर थाना कटिहार कांड संख्या 833/2023 धारा 8 (सी )/21(बी) एनडीपीएस एक्ट शामिल हैं, जबकि नीतीश कुमार के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट कटिहार ईस्ट कांड संख्या 01/2024 धारा 3 (ए) आरपी (यूपी) एक्ट दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक, कटिहार के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01 के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था। गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और मानवीय सहयोग के आधार पर सतत छापामारी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story