कटिहार में वक्फ की 4.32 एकड़ भूमि पर बनेगा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय : मो. जमा खाँ
कटिहार, 29 अगस्त (हि.स.)। कटिहार जिला में कटिहार सदर प्रखंड अन्तर्गत मौजा सिरनिया में वक्फ संख्या 1505 जाफरगंज की 4.32 एकड़ भूमि पर अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है।
विभागीय निदेशानुसार उक्त भूमि का लीज एग्रीमेंट कराकर विभाग को अग्रेतर कार्रवाई हेतु उपलब्ध करा दिया गया है। उक्त जानकारी बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां ने गुरुवार को जिला अतिथि गृह में दी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में दरभंगा एवं किशनगंज जिले में इसी सत्र से पढ़ाई चालू हो रही है, जिसके नामांकन के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभावान छात्र व छात्राएं जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय कटिहार में भी 05 सितंबर तक आवेदन भरकर जमा कर सकते है।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि वक्फ विकास योजनान्तर्गत बहुउद्देशीय भवन कटिहार जिले से वक्फ स्टेट संख्या-2793 मजार पीरोत्तर, कदवा प्रखंड कदवा का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। बिहार राज्य मदरसा सृढ़ीकरण योजना अन्तर्गत मदरसा में आधारभूत संरचनाए जैसे अतिरिक्त वर्ग कक्ष, स्मार्ट क्लास रूम, शौचालय एवं लाइब्रेरी आदि का निर्माण कार्यकारी एजेंसी द्वारा कराया जाता है। कटिहार जिलें में अबतक कुल 20 मदरसों का स्थल जॉचोपरांत प्रस्ताव विभाग को उपलब्ध कराया जा चुका है एवं 08 मदरसों का प्रस्ताव विभाग को भेजने हेतु प्रक्रियाधीन है। विभाग द्वारा फलका के मदरसा इस्लामिया पोठिया, एवं कोढ़ा के मुस्लिम गर्ल्स मदरसा मोमैया टोला की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
मो. जमा खां ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजनान्तर्गत राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय के युवक-युवतियों को रोजगारोन्मुख गैर आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु ऑनलाईन आवेदन समर्पित किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को कौशल प्रशिक्षण अन्तर्गत 24 प्रकार का कोर्स कराया जायेगा, जिसे कटिहार जिला में 03 ट्रेड सोलर पंप तकनीशियन, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन तथा जनरल ड्यूटी असिस्टेंट एडवांस्ड पर प्रशिक्षण की व्यवस्थाऍ की गयी है। उक्त प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना इसी माह तक किया जाना संभावित है। उन्होंने बताया कि विस्तृत सूचना, पात्रता, शर्ते एवं आवेदन का लिंक बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लि. के वेबसाईट www.bsmfc.org पर उपलब्ध है। एजेंसी द्वारा प्रशिक्षण में सफल न्यून्तम 50 प्रतिशत् उम्मीदवारों का नियोजन व प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जायेगा। कटिहार जिला में अबतक 257 आवेदन ऑनलाईन हो चुका है, तथा 402 आवेदन ऑनलाईन के प्रक्रिया में है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।