35 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
35 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार


-राजेपुर थाने में 16 सहित दो दर्जन मामलों में था वांटेड

पूर्वी चंपारण,18 जनवरी (हि.स.)।एसटीएफ और राजेपुर पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए राजेपुर के फाजिलपुर गांव के अपराधी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है, जिसके विरुद्ध सिर्फ राजेपुर थाने में 16 मामले दर्ज है। इसके अलावे नगर , मुफ्फसिल , पताही सहित मुजफ्फरपुर के सिवाई पट्टी में कुल मिलाकर लगभग दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है,जिसमें लूट , डकैती का प्रयास , आर्म्स एक्ट रंगदारी सहित उत्पाद अधिनयम के कांड अंकित है। वर्ष 2011 से वह तकरीबन हर वर्ष क्राइम किया है और अपराध करने का उसका सिलसिला लगातार चला है। नतीजतन उसके विरुद्ध एसपी स्वर्ण प्रभात ने 35 हजार के इनाम की घोषणा की थी। इसके अलावे उक्त अपराधी के विरुद्ध जिला एसटीएफ एवं टेक्निकल सेल को लगाया गया था। फिलवक्त उससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story