राज्यपाल महाराजा स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलकूद समारोह का करेंगे उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल महाराजा स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलकूद समारोह का करेंगे उद्घाटन


बेतिया, 04 नवम्बर (हि.स)। 34 वां राष्ट्रीय खेलकूद (एथलेटिक्स) समारोह 2023 की तैयारी को लेकर शनिवार को विद्या मंदिर के सभागार में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।

पत्रकार वार्ता में विद्या भारती अखिल भारतीय खेलकूद के संयोजक मुखतेज सिंह बदेशा ने कहा विद्या भारती के द्वारा बेतिया में 34 वां राष्ट्रीय खेलकूद (एथलेटिक्स) समारोह का आयोजन स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर डॉ. हेडगेवार नगर बरवत सेना बेतिया के आतिथ्य में किया जा रहा है ।

यह आयोजन 4 से 8 नवम्बर तक किया जाएगा। इस दौरान सभी खेल स्पर्धा शहर के महाराजा स्टेडियम में आयोजित होंगे। 34 वां राष्ट्रीय खेलकूद समारोह का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्म जी राव पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री, खेलकूद परिषद के पालक अधिकारी हेमचंद्र की विशिष्ट अतिथि होंगे।

उल्लेखनीय हो कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला अग्रणी संस्थान है। विद्या भारती का उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है। विद्या भारती 1988 से लगातार राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित करता रहा है। 2007 से विद्या भारती स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया कि राज्य इकाई की मान्यता प्राप्त संगठन है तथा स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की पदक तालिका में भी एक अच्छा स्थान विद्या भारती ने बनाया हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी विद्या भारती के खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व कर पदक प्राप्त कर चुके हैं। विद्या भारती को राष्ट्रीय शालेय खेलकूद समारोह में फेयर प्ले अवार्ड स्वच्छता पुरस्कार तथा मेडल अपग्रेडेशन के पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है।विद्या भारती एथलेटिक्स विद्या का खेलकूद समारोह के रूप में आयोजित करती है। इस वर्ष 34 वां राष्ट्रीय खेलकूद समारोह बेतिया में आयोजित किया गया है। इस समारोह में संपूर्ण देश के 11 क्षेत्र से 850 खिलाड़ी भैया बहन 150 संरक्षक आचार्य 120 निर्णायक सहभागी हो रहे हैं। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी भैया बहन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विद्या भारती का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमानुल हक /गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story