झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में उत्साह के बीच एक बजे तक 34.94 प्रतिशत हुआ मतदान
मधुबनी,7 मई,(हि.स.)। झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं भीड़ जमी हुई है। जिला निर्वाचन कोषांग के अनुसार एक बजे दिन तक करीब 34.94 प्रतिशत मतदान हुआ है।
डीएम अरविन्द कुमार वर्मा व एसपी सुशील कुमार द्वारा झंझारपुर सहित अन्य विधान सभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण जारी है। मतदान केन्द्रों पर सभी वर्गों के मतदाताओं की खासे उपस्थिति पंक्तिबद्ध देखा गया।युवा वर्ग बढ़चढ़कर वोट देने में तत्पर दिखा।
दिव्यांगजन व बुजुर्ग मतदाताओं को विशेष सुविधा से मतदान करवाया जा रहा है।आधी आबादी की खासे भीड़ पंक्तिबद्ध दिख रही है ।
डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर पेयजल प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार व ठहराव व विश्राम को पंडाल की प्रशासनिक इन्तजाम है।
हिन्दुस्थान समाचार/डाॅ. लम्बोदर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।