बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने मनाया 32वां स्थापना दिवस
सहरसा,25 नवंबर (हि.स.)। बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति का 32वां स्थापना दिवस शनिवार को रिफ्यूजी कालोनी के नयन ज्योति नेत्र चिकित्सालय स्थित जिला कार्यालय में मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष रामावतार पंडित ने समाज के छोटे छोटे बच्चों के बीच कॉपी एवं कलम का वितरण कर शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो जितना पीता है वह उतना ही दहाड़ता है। इसलिए पिछड़े हुए समाज के उत्थान के लिए शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर मधेपुरा लोकसभा से भावी प्रत्याशी डॉ शिलेन्द्र कुमार ने कहा कि आजादी के बाद सभी जाति समाज के जीवन में बदलाव आया लेकिन प्रजापति समाज के जीवन में कोई बदलाव नही आया।वही मतदाताओ की संख्या रहने के बावजूद आज तक उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व नही मिला और ना ही सत्ता में भागीदारी व हिस्सेदारी मिली है।इस
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।