32.40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
किशनगंज,15नवंबर(हि.स.)। स्वर्णजीत शर्मा, कमान्डेंट, 19वी वाहिनी के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर डी-समवाय नोडूब्बा के एसएसबी के जवानों द्वारा सहायक उप-निरीक्षक, गुरसेवक सिंह की अगुवाई में ठाकुरगंज थाना के साथ विशेष गश्तीदल के द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 110 से लगभग 08 किमी. (भारत की ओर) महानंदा ब्रिज के समीप संयुक्त विशेष गस्ती लगा रहा था जिसके दौरान एक मोटर साइकिल खरना गावं की ओर से आ रही थी, जिसे रोकने पर तलाशी ली गयी, तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से 32.40 ग्राम संभावित, मोर्फिन (ब्राउन शुगर) प्राप्त की तथा तस्कर को वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम साहिल आलम, पिता-अपील आलम, ग्राम- मझिगांव पश्चिम समीप इ.प.सी. एस. जोरथांग नगर पंचायत नया बाज़ार वन ब्लाक, सिक्किम, मेयोंग सुब्बा पिता-सुरेन सुब्बा, सिंगला बाज़ार, सिंगला टी. बगीचा दार्जलिंग पश्चिम बंगाल बताया। इस तस्करों द्वारा मोर्फिन (ब्राउन शुगर) को अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण तस्कर को प्राप्त मोर्फिन (ब्राउन शुगर) के साथ थाना ठाकुरगंज को सौंप दिया गया, जिसे पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।