बिहार बोर्ड में सर्वोच्च अंक लाकर शिवंकर ने पूर्णिया का मान बढ़ाया:संतोष कुशवाहा

बिहार बोर्ड में सर्वोच्च अंक लाकर शिवंकर ने पूर्णिया का मान बढ़ाया:संतोष कुशवाहा
WhatsApp Channel Join Now
बिहार बोर्ड में सर्वोच्च अंक लाकर शिवंकर ने पूर्णिया का मान बढ़ाया:संतोष कुशवाहा


पूर्णिया, 31 मार्च (हि. स.)।पूर्णिया निवासी संजय विश्वास के बेटे शिवंकर ने बिहार बोर्ड की परीक्षा में टॉप कर पूर्णिया का नाम रौशन किया है। हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।उक्त बातें निवर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा ने मैट्रिक परीक्षा परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रविवार को कही। गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा में मधुबनी के शिवंकर ने 489 अंक लाकर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है।

कुशवाहा ने कहा कि सीमित संसाधन के बीच पलकर ऊंची उड़ान भरने वाले शिवंकर ने यह बताया है कि हौसले बुलंद हों तो साधन कोई मायने नही रखता है। शिवंकर सेना में अधिकारी बनना चाहता है यह दोहरी खुशी की बात है।उसके सपने को पूरा करने के लिए वे भी व्यक्तिगत रूप से उसकी हरसंभव मदद करेंगे।दो दशक पहले पूर्णिया अराजकता और अपराध के लिए जाना जाता था लेकिन अब यह शिक्षा और चिकित्सा की नगरी में तब्दील हो चुका है और यही है नया पूर्णिया और बदलता पूर्णिया।शिवंकर ने साबित किया बदल गया है पूर्णिया।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story